Posts

Showing posts from May, 2021

Baarish Ki Jaaye song lyrics 2021

  ये सूरज से भी कह दो कि अपनी आग बुझा के करे ये सूरज से भी कह दो कि अपनी आग बुझा के करे अगर उस से बातें करनी हैं तो फिर नज़र झुका के करे तो फिर नज़र झुका के करे तारे उस के हाथ में होने ही चाहिए जुगनू उस के साथ में सोने ही चाहिए ओ, ख़ुशबुओं से उस की सिफ़ारिश की जाए ओ, ख़ुशबुओं से उस की सिफ़ारिश की जाए (सिफ़ारिश की जाए) ऐ ख़ुदा, तू बोल दे तेरे बादलों को ऐ ख़ुदा, तू बोल दे तेरे बादलों को मेरा यार हँस रहा है, बारिश की जाए यार हँस रहा है, बारिश की जाए ये सूरज से भी कह दो कि अपनी आग बुझा के करे अगर उस से बातें हैं करनी तो नज़रें झुका के करे हो, ये सूरज से भी कह दो, अपनी आग बुझा के करे 'गर उस से बातें करनी हैं तो नज़रें झुका के करे मोहब्बत, Jaani की पूरी ख़ाहिश की जाए मोहब्बत, Jaani की पूरी ख़ाहिश की जाए (ख़ाहिश की जाए) ऐ ख़ुदा, तू बोल दे तेरे बादलों को ऐ ख़ुदा, तू बोल दे तेरे बादलों को मेरा यार हँस रहा है, बारिश की जाए यार हँस रहा है, बारिश की जाए हाय, आशिक़ हो जाने में कितना वक्त लगता है रब के घर में आने में कितना वक्त लगता है देखा उसे तो ये मालूम हुआ कि जन्नत को पाने में कितना वक्त लगता है ये ज़माना जान...